सोशल मीडिया पर नौकरी ढूंडने वालों हो जाओ सावधान
Gurugram News Network – अगर आपकी नौकरी लॉकडाउन में चली गई है और आप नौकरी की तलाश में है तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि कहीं ऐसा ना हों कि आप नई नौकरी के चक्कर में आपके पास जो सामान है उसको भी आप गवां बैठें क्योंकि गुरुग्राम में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों का सामान चोरी कर लेते हैं ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जो लोगों को फेसबुक पर नौकरी के लुभावने विज्ञापन दिखाकर अपने पास इंटरव्यू के लिए बुलाता और फिर उनका सामान चोरी करके फरार हो जाता था ।
गुरुग्राम में 21 सितंबर 2020 को एक ऐसा ही वाक्या सामने आया जब न्यू कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने फेसबुक पर आए नौकरी के विज्ञापन को देखने के बाद एक शख्स को इंटरव्यू देने के लिए हरीश बेकरी पर पहुंची । युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 21 सितंबर फेसबुक के माध्मय से एक विशाल शर्मा नाम के लड़के ने इसे जॉब इंटरव्यू के लिए हरीश बेकरी के पास बुलाया था । जिसने इसको बोला कि यह अपना सामान Laptop, स्कूटी की चाबी, उसकी गाङी में रख दे और इसको हरीश बेकरी में बैठा दिया। उसके बाद आरोपी ने इससे कहा कि वह वॉशरूम जाके आ रहा है और इस बहाने से वह अपनी गाड़ी में रखे हुए इसके सामान को लेकर भाग गया।
इस मामले कार्यवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को 26 अक्टूबर को सेक्टर-40, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विशाल पुत्र अजीत कुमार निवासी गाँव बिशनपुर, थाना राघवपुर, जिला वैशाली, बिहार के रुप में हुई है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि ये फेसबुक के माध्यम से लोगों को इन्टरव्यू के बहाने से इसके द्वारा पहले से निश्चित किए गए होटल या किसी रेस्टोरेन्ट में बुलाता और इन्टरव्यू देने आने वाले का सामान ये अपनी गाङी में रखवा लेता तथा उसको कहता कि कम्पनी का एच.आर. हैड यही इन्टरव्यू लेने आ रहा है। उसके बाद यह वॉशरुम जाने के बहाने से गाङी में रखे सामान सहित भाग जाता।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पहले भी एक अन्य वारदात को अन्जाम दिया है। इस समबन्ध में थाना सदर, गुरुग्राम में एफआईआर संख्या 606 दिनांक 30.09.2020 धारा 379, 420 भा.द.स. पहले से दर्ज है। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोगों की वारदातों में प्रयाग की गई 01 कार (क्विड), 01 मोबाईल फोन व उसके द्वारा चोरी किए गए 02 लैपटॉप, 01 पॉवर बैंक, 01 सिमकार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद किए है।