गुरुग्राम के बैंक्वेट हॉल में शादियां करना हुआ खतरनाक, शुभ कार्य में ग्रहण लगा रहे चोर उच्चके
Gurugram News Network – गुरुग्राम में आपको शादी समारोह के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होंगे। चंद घंटो के इस समारोह पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी आपके कीमती सामान की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। सुरक्षा के बावजूद भी चोर उच्चके इन समारोह में प्रवेश कर आपके कीमती सामान व नकदी से भरे बैग पर नजर रख रहे हैं। मौका मिलते ही यह लोग सामान को गायब कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां शादी समारोह से लाखों रुपए के गहने व नकदी से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में नई बस्ती की रहने वाली राजबाला ने बताया कि उनकी बेटी अंकिता की शादी 9 दिसंबर की रात को एसपीआर रोड स्थित द अनंता बैंकट हॉल में हुई थी। समारोह के दौरान उन्होंने एक बैग में बेटी के लिए गहने और २ लाख रुपए नकदी रखी हुई थी। शादी समारोह में आए परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा उन्हें शगुन के लिफाफे भी दिए थे। यह लिफाफे भी उन्होंने इसी बैग में रखे थे।
उन्होंने बताया कि देर रात को उन्होंने इस बैग को एक टेबल पर रखा और किसी से बात करने लगी। 5 मिनट बाद जब टेबल पर नजर गई तो यहां से बैग गायब मिला। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब बैक नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को देकर केस दर्ज कराया हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में कंगन, सोने के सैट समेत अन्य कीमती सामान की कीमत करीब चार लाख रुपए है जबकि दो लाख रुपए नकद व 50 हजार रुपए के शगुन के लिफाफे भी हैं। बादशाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शादी समारोह के दौरान बनाई जा रही वीडियो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। संभावना है कि बैग चोरी करने वाले की कोई ना कोई फुटेज इस वीडियो में जरूर होगी।