Sohna Road का जाम होगा खत्म,Vatika Chowk पर बनेगा क्लोवरलीफ
दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ का निर्माण किया जाएगा। इस क्लोवरलीफ से दोनों एक्सप्रेस वे के साथ-साथ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड भी जुड़ जाएगा। इससे दिल्ली या फरीदाबाद से आ रहे वाहन चालक आसानी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे या द्वारका एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे। गांव बादशाहपुर की तरफ करीब ढाई एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत होगी, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिनियम में करवाने की योजना है। जमीन अधिग्रहण पर करीब 130 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। कुछ दुकान अवैध रूप से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर बनी है, जिन्हें हटवाया जाएगा।
Gurugram News Network- Dwarka Express way and Delhi-Mumbai Express way को जोड़ने के लिए Elevated Road का निर्माण किया जाएगा, जिसके ऊपर करीब 750 करोड़ रुपये की लागत आएगी।सोहना रोड पर जाम खत्म करने के लिए Vatika Chowk पर क्लोवरलीफ भी बनाया जाएगा। 10 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्रस्तावित जीएमडीए की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
Dwarka Express way and Delhi-Mumbai Express way जाना होता है तो वाहन चालक को सुभाष चौक से Hero Honda chowk होते हुए Dwarka Express way वे पर चढ़ना होता है। Dwarka Express way से किसी ने Delhi-Mumbai Express way वे जाना होता है तो पहले वह SPR से होता हुआ Vatika chowk चौक पर पहुंचता है। vatika Chowk से या तो सुभाष चौक के समीप से Delhi-Mumbai Express way पर चढ़ सकता है या उसे गांव भौंडसी के समीप से इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ना पड़ता है। सुबह और शाम के समय वाहनों के भारी दबाव के कारण आधे घंटे से एक घंटे तक का समय लग जाता है। वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। रोजाना हजारों वाहन चालकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एलिवेटिड रोड के निर्माण की योजना पर काम करने के दिशा-निर्देश इंजीनियरिंग सैल को जारी किए थे।
दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए Vatika Chowk पर क्लोवरलीफ का निर्माण किया जाएगा। इस क्लोवरलीफ से दोनों एक्सप्रेस वे के साथ-साथ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड भी जुड़ जाएगा। इससे दिल्ली या फरीदाबाद से आ रहे वाहन चालक आसानी से Delhi-Mumbai Express way वे या Dwarka express way वे पर जा सकेंगे। गांव बादशाहपुर की तरफ करीब ढाई एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत होगी, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अधिनियम में करवाने की योजना है। जमीन अधिग्रहण पर करीब 130 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। कुछ दुकान अवैध रूप से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर बनी है, जिन्हें हटवाया जाएगा।
मई माह में GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास ने एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात की थी। उन्हें एलिवेटिड रोड के निर्माण के प्रस्ताव से अवगत करवाया था। उन्हें बताया था कि दोनों एक्सप्रेस वे के जुड़ने से वाहनों का दबाव शहर में कम हो जाएगा। सेटेलाइट टोल सिस्टम लागू होने के बाद टोल शुल्क वसूलने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। NHAI अध्यक्ष से बातचीत के बाद GMDA ने इस रोड के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया है।