Movie prime

पोलिंग पार्टियों को भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे इस्कॉन व स्विगी संस्थान

 
पोलिंग पार्टियों को भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे इस्कॉन व स्विगी संस्थान
Gurugram News Network - लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कल शुक्रवार 4 अक्तूबर को सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय से सभी पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पोलिंग पार्टियों के 8 हजार से अधिक सदस्यों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन को सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की आवश्यकता थी। इंटरनेशनल सोसाइटी फ़ॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन संस्थान व ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी स्विगी ने आगे आकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने में अपनी सहभागिता की हामी भरी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इस अनूठी पहल को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से दोनों सहयोगी संस्थान के पदाधिकारियों संग बैठक कर वैचारिक मंथन किया। जिला के चारों विधानसभा में कुल 1504 पोलिंग पार्टियों के सदस्य कल शाम को प्रशिक्षण उपरांत ईवीएम व चुनावी सामग्री के साथ प्रस्थान करेंगे। यह पोलिंग पार्टियां कल शाम को अपने गंतव्य मतदान केंद्र पर पहुँचकर वहीँ पर रात्रि ठहराव करेंगी। इसके उपरांत अगले दिन यानी 5 अक्तूबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी मतदान केंद्रों पोलिंग पार्टियों के ठहरने की उचित व्यवस्था हो व समय पर उनको भोजन भी उपलब्ध कराए जाएं। पोलिंग पार्टियों को भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन को सहयोगी की आवश्यकता थी। जिसमे इस्कॉन व स्विगी संस्थान का आगे आकर इस महापर्व में सहभागी बनना एक सराहनीय पहल है। जोकि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक जिम्मेदार नागरिक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बैठक में उपस्थित इस्कॉन संस्था के पदाधिकारी राहुल व स्विगी के प्रतिनिधि कार्तिक ने पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय सहित वॉलंटियर्स व पुलिसकर्मियों को भोजन उपलब्ध कराने की रूपरेखा सांझा करते हुए बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर इस्कॉन संस्थान 4 अक्तूबर की रात, 5 अक्तूबर की सुबह व दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगी। इसमे इस्कॉन संस्था 732 बूथ पर अपने वाहनों से सेवा उपलब्ध कराएगी। 276 स्थानों के 772 बूथ पर भोजन उपलब्ध कराने में इस्कॉन व स्विगी संस्थान मिलकर कार्य करेंगे। स्विगी के प्रतिनिधि कार्तिक ने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए उनके संस्थान ने 20 वाहनों का काफिला तैयार किया है जोकि प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन के साथ अपनी सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करेगा।