बृजमंडल यात्रा से पहले नूंह में अलर्ट, प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर लगाई रोक
सोमवार से नूंह में शुरु होने वाली बृजमंडल शोभायात्रा को लेकर नूंह में एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है । इसको लेकर नूंह में चौबीस घंटों के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगा दी गई है ।
Gurugram News Network – 22 जुलाई को नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर से शुरू होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले जिला प्रशासन ने नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है । सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाने की आशंका के चलते गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं । पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा ।
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार रविवार 21 जुलाई शाम 6:00 बजे से सोमवार 22 जुलाई शाम 6:00 बजे तक नूह जिले में बंद रहेगा इंटरनेट । एसएमएस सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है । इसके अलावा बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हुए एसएमएस पर कोई प्रतिबंध नहीं है । लीज़ लाइन का इंटरनेट और बैंकों के इंटरनेट चलाते रहेंगे ।
इस साल सावन के पहले सोमवार से शुरू होने वाली बृजमंडल शोभा यात्रा को लेकर नूंह जिला प्रशासन ने कड़े इंतजामात किए हैं । यात्रा को लेकर कई तरह के निर्देश भी जारी किए गए हैं । साथ ही जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं लेकिन जिला प्रशासन को आशंका है कि यात्रा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाई जा सकती है इसीलिए एहतियात के तौर पर नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगाई गई है ।