Gurugram News Network – दिल्ली NCR में KMP और KGP पर ट्रक से डीजल लूटने वाले एक इंटरस्टेट गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी आबिद अली, खालिद और गाजियाबाद निवासी फरोज व औरंगजेब के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, आरोपी दो साल से KMP और KGP पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यहां जो भी ट्रक उन्हें सड़क किनारे खड़ा दिखाई देता उसके ड्राइवर को वह बंधक बना लेते थे और हथियार के बल पर उन्हें धमकाकर डीजल लूटते थे। डीजल को वह एक पंपिंग मशीन के जरिए निकालते थे। 27 अगस्त को बिलासपुर थाना पुलिस को एक ड्राइवर ने इस संदर्भ में शिकायत दी थी।
ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि KMP पर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उन्हें हथियार के बल पर टॉर्चर किया और उनके ट्रक से करीब 400 लीटर डीजल निकाल लिया। इस पर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच के लिए अपराध शाखा मानेसर को सौंप दिया। इस पर पुलिस ने इन आरोपियों को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह दो साल से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसमें आरोपी खालिद पर पहले भी लूट व चोरी के एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।