कंपनी ने किया ऐसा सर्वे कि अब आपको नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटने ही पड़ेंगे
Gurugram News Network – अगर आपका घर, दुकान या प्लॉट गुरुग्राम नगर निगम एरिया में है तो आपको अब नगर निगम ऑफिस के चक्कर ज़रुर लगाने पड़ेंगे । ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुग्राम नगर निगम एरिया में प्रॉपर्टी आईडी को बदला जा रहा है और पुरानी प्रॉपर्टी आईडी को बदल नए सर्वे के हिसाब से नई प्रॉपर्टी आईडी बनाई जा रही है लेकिन आपको नगर निगम दफ्तर के धक्के इसलिए खाने पडेंगे क्योंकि गुरुग्राम में बहुत सी प्रॉपर्टी आईडी में बड़ी गलतियां की हुई हैं जिनको ठीक करान के लिए आपका धक्के खाना जरुरी है ।
नई प्रॉपर्टी आईडी में या तो प्रॉपर्टी मालिक का नाम गलत होगा, अगर नाम सही है तो पता गलत लिखा गया है, अगर पता सही है तो मोबाइल नंबर गलत डाला गया है और अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी आईडी में इनमें से किसी भी गलत सूचना को सही कराना है तो आपको या तो ऑनलाइन करेक्शन करनी होगी और अगर आप ऑनलाइन करेक्शन करने में सक्षम नहीं है तो आपको जरुर गुरुग्राम नगर निगम के धक्के खाने ही पडेंगे ।
दरअसल पूरे हरियाणा में याशी कंसलटिंग सर्विसिस कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी आईडी सर्वे का काम किया जा रहा है और इस कंपनी द्वारा सर्वे में ऐसी ऐसी गड़बड़ियां की जा रही हैं जिससे आम आदमी परेशान ही होगा । लगभग पूरे गुरुग्राम में सभी के घरों, दफ्तरों, या प्लॉट्स पर नई प्रॉपर्टी आईडी का ड्राफ्ट चस्पा कर दिया गया है जिसमें इस तरह की गलतियां पाई जा रही हैं । साथ ही ड्राफ्ट में आपकी पुरानी प्रॉपटी आईडी शामिल की गई है और ये आग्रह किया गया है कि अगर इस ड्राफ्ट में कोई गलत सूचना है तो आप गुरुग्राम नगर निगम दफ्तर में अपने संपत्ति की रजिस्ट्री, आईडी प्रूफ, परिवार पहचान पत्र/आधार कार्ड/बिजली बिल इत्यादि लेकर जाएं और सर्वे कंपनी की गलतियों को ठीक करें । इसके अलावा आप https://pmcharyana.com वेबसाइट पर जाकर खुद भी इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं इसके लिए भी आपको ऊपर लिखे सभी दस्तावेज़ चाहिएंगे ।
गुरुग्राम नगर निगम एरिया में रहने वाले लोग पिछले लगभग 10 साल से भी ज्यादा समय से प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर रहे हैं । कई सालों पहले जो जानकारी प्रॉपर्टी आईडी में दर्ज कराई गई थी वो जानकारी एक कंपनी की लापरवाही के चलते अचानक बदल दी गई जिसने आम आदमी की टेंशन बढा दी है । बादशाहपुर के रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि उनकी बादशाहपुर में तीन प्रॉपर्टी हैं पिछले काफी समय से वो प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर रहे हैं । पुरानी प्रॉपर्टी आईडी में नाम पता और मोबाइल नंबर ठीक था लेकिन अचानक नगर निगम ने नई योजना लाकर सब गुड़गोबर कर दिया । वेद प्रकाश ने बताया कि मुझे ऑनलाइन करेक्शन करना नहीं आता अब नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटने पडेंगे । वेद प्रकाश का कहना है कि मेरी एक प्रॉपर्टी आईडी में तो पिता का नाम ही गलत दर्ज कर दिया ऐसा लगता है कि सर्वे करने वाली कंपनी ने अपने घर बैठकर सर्वे किया है ।
वहीं साईं कुंज आरडब्लूए के प्रेसिडेंट राकेश राणा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी निकाय मंत्री कलम गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि सर्वे करने वाली कंपनी का ठेका रद्द किया जाए और किसी एक्सपर्ट कंपनी से प्रॉपर्टी आईडी बनवाने का काम कराया जाए ।
जब इस मामले में गुरुग्राम नगर निगम के जेटटीओ गुलशन सलूजा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में गलती हुई है तो वो नगर निगम दफ्तर आकर उनमें अपडेट करा लें । इसके लिए स्पेशल ऑपरेटर्स की ड्यूटी लगाई गई है । इससे एक बात साफ हो गई है कि आपको नगर निगम दफ्तर के चक्कर तो लगाने ही होंगे ।
अगर आपकी नई प्रॉपर्टी आईडी में गलत जानकारी दर्ज हो गई है और आपने उसको तय समय में ठीक नहीं कराया तो वही गलत जानकारी आपकी प्रॉपर्टी आईडी में सदा के लिए दर्ज कर दी जाएगी जिससे आने वाले समय में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।