बड़ी कार्रवाई:ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने 128 बदमाशों को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन में पुलिस की 200 टीमों ने 31 भगौड़ों को भी किया गिरफ्तार,छह घंटे तक जिले में की गई जांच
Gurugram News Network-पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आदेशानुसार शनिवार को जिले में ऑपरेशन आक्रामक के तहत पुलिस ने वाछिंत अपराधियों पर कार्रवाई की गई।पुलिस ने सुबह छह बजे ऑपरेशन आक्रामक शुरू किया था और दोपहर 12 बजे तक चला।ऑपरेशन में डीसीपी,एसीपी,इंस्पेक्टर सहित एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे।
200 टीमों ने कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत अपराधियों,अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 128 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इनमें 31 आरोपियों को कोर्ट के द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जिले मे 79 मामले दर्ज है।इन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया थी।पुलिस ने एक पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ-साथ गुम हुर्द दो नाबालिग लड़कियों को भी बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।
अवैध शराब और गांजा बरामद किया
गुरुग्राम पुलिस की टीमों अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर), 874 ग्राम गांजा, 16590 रुपयों की नगदी, 02 कट्टे व 02 कारतूस को बरामद किया।गलत लेन में ड्राईव करने वाले 41 वाहन चालकों के चलान भी किए गए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरंत किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।