Gurugram News Network – सस्ती दर पर देसी घी और रिफाइंड बेचने के नाम पर एक हलवाई से नगर निगम मानेसर कार्यालय में ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने हलवाई से रुपए लेने के बाद उसे नगर निगम कार्यालय में बैठा दिया और फरार हो गया। मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर के रहने वाले फूल कुमार मलिक ने बताया कि उन्हें 3 मार्च को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को नगर निगम मानेसर में कार्यरत कर्मचारी बताया। उसने मधुसूदन का देसी घी और रिफाइंड के टीन बेचने की बात कही। इस पर फूल कुमार को नगर निगम मानेसर कार्यालय बुलाया और करीब 79 हजार रुपए में 7 टीन देसी घी और 20 टीन रिफाइंड दिए जाने का सौदा तय हुआ।
इस पर आरोपी उन्हें नगर निगम कार्यालय के बाहर मिल गया और उनसे रुपए ले लिए। आरोपी उन्हें नगर निगम कार्यालय में रिसेप्शन पर बैठा दिया और इंतजार करने के लिए कहा। कुछ देर में कार्यालय खाली हो गया, लेकिन आरोपी नहीं आया। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।