Haryana News: हरियाणा में पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, पति समेत दो गिरफ्तार
हरियाणा के हिसार में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ।
क्या है पूरा मामला ?
ये मामला हिसार के हांसी का है। आरोपियों को पहचान महावीर कॉलोनी हिसार निवासी वीरेंद्र व भाटिया कॉलोनी हांसी निवासी मंजीत के तौर पर हुई है। इन दोनों पर पकंज नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है।
वीरेंद्र को शक था कि पंकज के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इस वजह से उसने पकंज को मारने के लिए साजिश रची। वारदात वाले दिन प्लान के तहत उसने पहले पंकज को हिसार के सिविल अस्पताल बुलाया और फिर रुपए लेने के बहाने हांसी ले आया।
अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या
यहां हांसी में राधिका फैक्ट्री के पास से दूसरे आरोपी मंजीत के साथ मिलकर ई-रिक्शा में देपल रोड नहर तक ले गए। वहां अवैध संबंधों को लेकर तीनों में पहले बहस हुई और फिर दोनों आरोपियों ने पकंज की गर्दन पर चाकू से ताबतोड़ वार किए। इसके बाद उसे नहर में फेंक दिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
अब इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।