Gurugram News Network – खुले में नमाज को लेकर चले आ रहे विरोध में अब इमाम संगठन आगे आया है। इमाम संगठन ने भी खुले में नमाज अदा कराए जाने का विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व हिंदू संगठनों के साथ मुस्लिम समाज की हुई बैठक में जो स्थान निर्धारित किए गए थे, उन स्थानों के अलावा कुछ लोग खुले में नमाज अदा कराकर शहर की शांति को भंग करने पर तुले हुए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।
खुले में नमाज अदा न करने को लेकर इमाम संगठन का गठन किया गया है। संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल हसीब कासमी ने बताया कि कुछ लोग खुले में नमाज अदा कराने की आड़ में कौमी एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। जबरन कुछ स्थानों पर नमाज पढ़ाने के बहाने कट्टरवाद को फैलाया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इमाम संगठन शुरू से ही प्रशासन को यह बात बताता आ रहा है कि मुस्लिम समाज के कुछ कट्टरपंथी इमामों का संपूर्ण मुस्लिम समाज समर्थन नहीं करता। गुरुग्राम शहर में चोरी छिपे गो हत्या करके गोश्त बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पीएफआई संस्था का समर्थन प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही कुछ अन्य के आतंकी संगठनों के साथ ताल्लुक होने की भी संभावना जताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन समर्ग हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश व अन्य ने इस बारे में जिला प्रशासन को सूचित कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार से अपील की कि जिन स्थानों पर प्रशासन ने सहमति दी है केवल उन्हीं स्थानों पर ही नमाज अदा कराई जाए। जो लोग दूसरे स्थानों पर नमाज अदा करा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।