शहर

सावधान ! असली बोतल में नकली शराब बेची जा रही है

Gurugram News Network – अगर आप शराब पीते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि गुरुग्राम में ‘नकली’ शराब बेची जा रही है । गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो सस्ती शराब की बोतलों पर मंहगी शराब का लेबल लगाकर अवैध रुप से शराब बेच रहे थे । पुलिस ने दोनों लोगों के ठिकाने पर छापा मारकर करीब 520 पेटियां शराब बरामद की है ।

 

इतना ही नहीं पुलिस ने शराब के साथ साथ McDowell’s No.1 शराब के 120 फर्जी लेबल, ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम के 120 फर्जी लेबल बरामद किए हैं । पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी लेबल वाली इन शराब की बोतलों को For Sale CSD Only लिखवाकर गुरुग्राम में अवैध रुप से बेचा करते थे ।

 

दरअसल 28 सितंबर को मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूत्रों के आधार पर एसएस वाटिका सूरत नगर फेस 2 इलाके में रेड की जहां से एक गोदाम पर शराब की पेटियां रखी हुई मिली । पुलिस टीम द्वारा वहां से 02 युवकों को काबू करके उनसे वहां पर रखी शराब में बारे में वैध कागजात व परमिट मांगे तो वो पुलिस टीम को कोई भी कागजात पेश नही कर सके।  गिरफ्तार किए गए दोनों युवको की पहचान जिला उन्नाव,यूपी निवासी अनिरुद्ध और जिला हरदोई, यूपी निवासी प्रेम के रुप में हुई है ।

 

आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व उक्त दोनों आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों द्वारा गोदाम में शराब प्राप्त करने व सप्लाई करने के माध्यम तथा अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker