Gurugram News Network – गुरुग्राम में अवैध रुप से देशी शराब बनाने के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है और ये खुलासा भी तब हुआ जब रेवाड़ी जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा । उससे पहले तो गुरुग्राम जिला प्रशासन और एक्साइज विभाग गहरी नींद में सोए हुए थे । रेवाड़ी पुलिस की क्राइम टीम ने जब अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा तो खुलासा हुआ है कि गुरुग्राम के मानेसर से ये शराब लाई जा रही थी और मानेसर में ही इस अवैध देशी शराब का निर्माण धड्डले से किया जा रहा था । अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन शराब के ठेकों को भी सील कर दिया गया है ।
दरअसल रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने बेहतरीन काम करते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिसके अंदर से पुलिस टीम को अवैध देशी शराब, खाली बोतलें, खाली बॉक्स और होलोग्राम बरामद हुए । जिस पर जब ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मानेसर से वो ये शराब लेकर आया और राजस्थान लेकर जा रहा है । इस जानकारी के आधार पर रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने मानेसर और गुरुग्राम के दो वाइन कॉन्ट्रेक्टर को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया ।
जब ये जानकारी गुरुग्राम एक्साइज विभाग के साथ साझा की गई तो उन्होनें पुलिस के साथ मिलकर मानेसर में रेड कर शराब की पेटियां और अन्य सामान बरामद किया । इसके अलावा मानेसर की वाइन शॉप से 156, गुरुग्राम के सोहना अड्डा और ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स वाइन शॉप से 149 अवैध शराब की पेटियां बरामद की । इस तरह कुल लगभग 306 पेटी देशी शराब की बरामद की गई जो कि मानेसर में अवैध रुप से बनाई गई थी । पुलिस और एक्साइज विभाग ने शराब के सैंपल लिए हैं जिनको जांच के लिए लैब भेज दिया गया है ।
सैंपल लेने के बाद एक्साइज विभाग ने तीनों ही वाइन शॉप को सील कर दिया है । जबकि पुलिस ने मानेसर के नखडौला निवासी वाइन कॉन्ट्रेक्टर संजय कुमार और गुरुग्राम से वाइन कॉन्ट्रेक्टर प्रशांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है । एक्साइज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानेसर में अवैध रुप से देशी शराब बनाई जा रही थी ।