Gurugram News Network – साईबर सिटी गुरुग्राम की सोहना नगर परिषद में रविवार को होने वाले चुनाव में जिला प्रशासन की व्यस्तता का फायदा अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन कराने वाले व्यक्ति उठा रहे है | ऐसा ही एक मामला सैक्टर-50 स्थित सी ब्लाक के फ़्लैट नंबर C-181 में सामने आ रहा है जंहा बिल्डर से खरीदे गए फ्लोर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति बिना नक्शा पास कराए व् बिना बाकी फ्लोर के रेजिडेंट्स की सहमति से तीसरी मंजिल तैयार कराने में लगे है |अवैध तरीके से तैयार कराई जा रही इस मंजिल पर एक साथ 30 मजदूर व् मिस्त्री काम कर रहे है क्योंकि वो जानते है कि अभी जिला प्रशासन व् पुलिस विभाग दो दिनों तक चुनाव ड्यूटी में सक्रिय रहेगा इसलिए जल्द से जल्द ज्यादा लेबर लगाकर छत दाल दी जाए जिसके बाद उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला |
इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले भीष्म ग्रोवर का यह भी आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा नियमो के मुताबिक़ जो ओपन स्पेस छोड़ा जाता है उसे भी कवर कर लिया गया है | शिकायतकर्ता द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों सहित अन्य वभाग के अधिकारियों को भेजी जाने के बावजूद उपरोक्त निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही | यंहा तक की शिकायतकर्ता ने MCG के अधिकारियों को ट्वीट कर भी सूचना दी हुई है |
हैरानी की बात यह है कि आम आदमी द्वारा किये जाने वाले किसी भी निर्माण के खिलाफ पीला पंजा चलाने वाले टाऊन ऐंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारी, डीटीपी आर एस बाठ भी इस निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहे है जबकि खुले में नियमो का उललंघन जारी है | ?