अवैध कॉलोनी पर बुलडोज़र एक्शन, मकान और दीवारों को कर दिया ज़मींदोज़
गुरुग्राम में लगातार पनप रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार एक्शन ले रही है और अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कर रही है ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में लगातार अवैध कॉलोनियों में निर्माण किया जा रहा है और ऐसे पर लोगों को पर एक्शन लेने के लिए लगातार जिला प्रशासन का बुलडोजर एक्शन में है । इसी कड़ी में सोमवार को गुरुग्राम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार टू (डीटीपीई) के नेतृत्व ने जाटौली और पटौदी इलाके में अवैध रूप से कट रही तीन कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया । यह कॉलोनियां करीब नौ एकड़ में कृषि भूमि पर बिना किसी स्वीकृति और लाइसेंस के कटी जा रही थी ।
पूरे रोड नेटवर्क को किया गया ध्वस्त
डीटीपीई सुमित मालिक के नेतृत्व में सोमवार को टीम पहले जाटौली गांव पहुंची और यहां पर करीब दो एकड़ में अवैध कालोनी कट रही थी, जिसमें तीन निर्माणाधीन मकान और दो प्लाटो की प्रीकास्ट चारदीवारी पर पीला पंजा चलाया गया । इस कॉलोनी के पूरे रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया ।
अवैध कॉलोनी में निवेश न करने की अपील
इसके बाद टीम पटौदी पहुंची, जहां पर तीन स्ट्रक्चर और दो डीपीसी पर पीला पंजा चला दिया गया। इस कॉलोनी के रोड नेटवर्क को भी पीले पंजे ने उखाड़ दिया । इस दौरान डीटीपीई ने अवैध कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी का निवेश न करने के अपील ही । इस कारवाई में डीटीपीई के अलावा जूनियर इंजीनियर सचिन दलाल, रोहन, बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जीएमडीए के एसडीई हेमंत सैनी मौजूद रहे ।