गोवा से सीख कर आए जुआ और गुरुग्राम में खोल दिया कैसीनो, 43 गिरफ्तार
Gurugram News Network – गोवा के कसीनो में जुआ खेलने के दौरान आए एक आइडिए ने तीन दोस्तों को अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जुआ सीखने के बाद तीनों ने गुरुग्राम में आकर एक कैसीनाे खोल लिया और लोगों को शराब परोसने के साथ ही जुआ खिलाने लगे। इसकी भनक जब अपराध शाखा सिकंदरपुर को लगी तो टीम ने रेड कर अवैध कसीनो का भंडाफोड़ कर दिया और 3 संचालकों व 40 ग्राहकों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 बोतल महंगी शराब, 33 बोतल बीयर, 2511 टोकन, 12 ताश के पैकेट, कैसीनो टेबल सहित 2 लाख 10 हजार की नकदी बरामद की है।
नाइट डोमिनेशन के दौरान अपराध शाखा सिकंदरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि गांव सकतपुर में अरण्या ग्रीन फॉर्म हाउस के पास अवैध रूप से कैसीनो चलाया जा रहा है। टीम ने रेड करके वहां पर कैसीनो चलाकर जुआ खिलाने/शराब परोसने वाले 3 मुख्य आरोपियों सहित जुआ खेलने वाले कुल 40 व्यक्तियों को रंगे हाथ काबू किया। कैसीनो चलाने व शराब परोसने वाले 3 मुख्य आरोपियों की पहचान ज्योति पार्क के रहने वाले कृष्ण कुमार( 54), राम नगर निवासी सुरेंद्र कुमार (57) व मनीष निवासी (33) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गोवा घूमने के लिए जाते रहते थे तथा गोवा में कैसीनो देखकर उनके मन में वैसा ही करने की सूझी। जिस कारण उन्होंने वैसे इंतजाम करने के लिए यह तीनों ताश की तीन पत्ती के खेल में जुआ खिलाते थे। जांच के दौरान पुलिस टीम आरोपियों के कब्जा से 25 बोतल महंगी शराब, 33 बोतल बियर तथा जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 01 कैसीनो टेबल, 2511 टोकन, 12 पैकेट ताश व 2,10,000 नकद बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।