Gurugram News Network – IIT हैदराबाद की छात्रा को झांसे में लेकर खाते में रुपए ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को झांसा दिया कि उसके इंजीनियर पिता के पास गलती से ज्यादा रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। इंजीनियर की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले विक्रम बिश्नोई ने बताया कि वह Ericsson Global में इंजीनियर हैं। उनकी बेटी प्रांजली बिश्नोई IIT हैदराबाद में पढ़ती है। 6 मई को उनकी बेटी प्रांजली बिश्नोई के पास एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह उसके पिता का दोस्त है। उसके पिता को उसने 27 हजार रुपए भेजने थे, लेकिन गलती से 90 हजार रुपए भेज दिए हैं। अतिरिक्त गए 63 हजार रुपए वापस भेजने की बात कही। इस पर प्रांजली ने उसे अपने पिता से बात करके वापस करने के लिए कहा।
आरोप है कि प्रांजली जब उन्हें कॉल करने लगी तो आरोपी ने यह कह दिया कि उसके पिता किसी जरूरी मीटिंग में है। उसने यकीन दिलाने के लिए प्रांजली को ट्रांजेक्शन के मैसेज भी भेजे। ऐसे में वह उसे रुपए ट्रांसफर कर दे। इस पर प्रांजली ने उसे 10 हजार रुपए भेज दिए और बाकी रकम कुछ ही देर में भेजने की बात कही। इसके बाद प्रांजली ने अपने पिता को फोन किया और इस बारे में बताया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।