शहर

डेंगू वार्ड में भर्ती होना है तो गद्दा घर से लाओ 

Gurugram News Network- डेंगू संदिग्ध होने पर आपको यदि सिविल अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती होना है तो अपने घर से गद्दे लेकर जाना होगा। डेंगू वार्ड में बेड तो हैं, लेकिन गद्दों की कमी है। 30 बेड के वार्ड में 10 फीसदी से भी अधिक बेड पर गद्दे नहीं है। मरीज आने पर उन्हें अपने स्तर पर गद्दों का इंतज़ाम करने को कहा जा रहा है। मजबूरन डॉक्टर पहले से भर्ती मरीजों की हालत स्थिर होते ही उन्हें छुट्टी देकर घर भेज रहे हैं और घर पर ही इलाज जारी रखने की सलाह दे रहे है।

 

कोरोना का कहर धीमा होते ही शहर में डेंगू ने पांव पसार लिए है। शहर में अब तक डेंगू के 203 केस सामने आ चुके है। सिविल हॉस्पिटल में बनाया गया डेंगू वार्ड भी पूरी तरह से फुल चल रहा है। लगातार बढ़ रहे मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतज़ाम नाकाफी लग रहे है। वार्ड में कई मरीज ऐसे है जो बिना गद्दे के बेड पर अपना इलाज करा रहे है। बेड पर गद्दे न होने के बारे में जब वार्ड में मौजूद स्टाफ से पूछा गया तो वह बहाना बनाकर बात को टालने लगे। इलाज के लिए आए डॉक्टर, मरीजों की हालत स्थिर देखकर अस्पताल से छुट्टी देकर व्यवस्था को संभालने का प्रयास कर रहे है। कई मरीजों के तीमारदारों ने यहां को लचर व्यवस्था देखने के बाद मरीज को निजी अस्पताल ले जाने में भलाई समझी। इस मामले में जब अस्पताल की पीएमओ से बात करने का  तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker