Gurugram News Network – यदि आप दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर कर रहे हो और जाम से बचना चाहते हो तो पुलिस की एडवाइजरी को जरूर पड़ लें। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के गुरुग्राम दौरे को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन 9 फरवरी की सुबह व दोपहर को दो -दो घंटे के लिए लागू होगा। ऐसे में किसी भी वाहन को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु का भोड़ाकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर जहां शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है वहीं, राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है। 9 फरवरी को दिल्ली जयपुर हाइवे को सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को शंकर चौक से होते हुए गुरुग्राम से वाया गोल्फ कोर्स रोड होते हुए व राजीव चौक से सोहना रोड होते हुए केएमपी के रास्ते जाएंगे। वहीं, वाहन चालक गुरुग्राम पटौदी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
वहीं, जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच पचगांव से केएमपी होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सलाह दी है कि वह जाम से बचने के लिए इन रूटों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।