Gurugram News Network – अगर आपने भी पर्सनल या कोई वाहन लोन लिया है तो सावधान हो जाओ। इस लोन पर बदमाशों की नजर है। जैसे ही आपके लोन की कोई इंस्टॉलमेंट बाउंस होगी वैसे ही यह बदमाश आपको रिकवरी एजेंट के रूप संपर्क करेंगे और बहाने से आपके पास मौजूद वाहन लेकर फरार हो जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में भवानी एन्क्लेव के रहने वाले मोहम्मद मुबारक ने बताया कि 10 अप्रैल को वह अपने घर से सेक्टर-10 सिविल अस्पताल की ओर जा रहा था। सेक्टर-9 कॉलेज के पास उसे दो युवकों ने रोक लिया और उन्होंने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया। आरोपियों ने उससे कहा कि उसकी किस्त बाउंस हो गई है और जबरन उससे बाइक लेकर चले गए।
बाद में उसने फाइनेंस कंपनी से संपर्क किया तो पता लगा कि फाइनेंस कंपनी वालों ने उसकी बाइक नहीं ली है। इसके बाद उसे अपने साथ वारदात होने का एहसास हुआ। उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।