Gurugram News Network - इन दिनों डिजिटल करेंसी का चलन बढ़ गया है। ऐसे में लोग सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसकी आड़ में कुछ जालसाज अपना मायाजाल बनाकर लोगों को ठगने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है।
जहां एक युवती को शातिर ठगों ने अपने जाल में फंसाया और व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लिए। यह कोई एक अकेली युवती नहीं है जिससे ठगी हुई हो, बल्कि युवती ने अपनी शिकायत में कई अन्य पीड़ितों की भी जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में कार्टरपुरी की रहने वाली प्रिया राज ने बताया कि उन्हें 2 फरवरी को व्हाट्सएप पर क्रिप्टो करेंसी को लेकर मैसेज मिला था। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहां क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर उनसे करीब 3 लाख 27 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी निवेश के नाम पर लाखों रुपए ठगे गए हैं। इस पर उन्होंने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।