Gurugram News Network – अगर आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए नई-नई ऑफर ढूंढते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपको कोई ऑफर देने के बहाने आपको चूना लगाने की तैयारी में हो। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक महिला को खाने का पहला ऑर्डर करने पर डिस्काउंट देने के नाम पर चूना लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी भारती ने फेसबुक पर विज्ञापन देखा था जिसमें सागर रत्ना रेस्टोरेंट पर खाने का पहला ऑनलाइन ऑर्डर करने पर डिस्काउंट दिए जाने की बात कही गई थी। इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी उन्होंने संपर्क कर बातचीत की। इसके बाद उन्हें एक मैसेज में फाइल भेजी गई। फाइल को डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी भरने के बाद 10 रुपए की पेमेंट करने के लिए कहा गया।
उन्होंने बताया कि 10 रुपए की पेमेंट उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भर दी। यह डिटेल भरने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। उन्होंने बताया कि इस ट्रांजेक्शन के लिए उनके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।