Gurugram News Network – यदि आप भी होटल की बुकिंग कराने अथवा किसी अन्य कार्य के लिए ऑनलाइन नंबर निकालते हैं तो सावधान हो जाइए। यह नंबर आपकी सहायता करने वाले का नहीं बल्कि किसी शातिर ठग का हो सकता है। जो आपको बातों में उलझा कर आप से रुपए ट्रांसफर करा लेंगे। ऐसा ही एक मामला सदर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-67 निवासी सुरभि कोचर ने बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ लखनऊ जाने का प्लान बनाया था। लखनऊ में रहने के लिए उन्होंने Vivanta By Taj होटल की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन नंबर निकाला था। दिए गए नंबर पर जब उन्होंने बात की तो मनोज शर्मा नामक व्यक्ति ने उनसे बात की और होटल बुकिंग के नाम पर 15000 रुपए एडवांस ले लिए।
बकाया राशि देकर बुकिंग को कंफर्म करने के लिए एक ईमेल भेजी गई। इस पर महिला को शक हुआ तो उन्होंने गूगल से होटल की ईमेल आईडी निकाली और उस पर अपनी जानकारी लिखकर कॉल बैक करने के लिए कहा। महिला ने पुलिस को बताया कि जब होटल से उन्हें कॉल आया तो उन्होंने कोई बुकिंग ना होने की बात बताई और उनके साथ ठगी होने की बात कही। इस पर उन्होंने साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।