Gurugram News Network - बेटे को गोली मारने का केस वापस न लेना एक प्रॉपर्टी डीलर को भारी पड़ गया। आरोपियों ने मौका पाकर प्रॉपर्टी डीलर को बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही सोहना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भीरावटी रोजका मेव के रहने वाले विजय पाल ने बताया कि उसने सोहना की फ्रेंडस कॉलोनी में तंवर प्रॉपर्टीज के नाम से दुकान की हुई है। 21 फरवरी की शाम को वह दुकान पर था कि तीन नकाबपोश युवक आए जिन्होंने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे। उसे बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान एक युवकों के मुंह से नकाब हट गया जिन्हें विजय पाल ने पहचान लिया। उसने बताया कि आरोपी उसके गांव के रहने वाले मान सिंह, प्रकाश उर्फ कालू व सचिन के रूप में हुई। वारदात के दौरान जब भीड़ एकत्र हुई तो आरोपी एक कार में बैठकर फरार हो गए। जिस कार में आरोपी आए थे उसमें दो अन्य लोग भी मौजूद थे।
विजयपाल ने पुलिस को बताया कि इन आरेपियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। साल 2016 में आरोपियों ने उनके बेटे पवन के पैर में गोली मार दी थी। इस संबंध में रोजका मेव थाने में केस दर्ज है। इस केस को वापस लेने का आरोपी दबाव बना रहे हैं। केस वापस न लेने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।