शहरहरियाणा

IAS अजय कुमार ने संभाला GURUGRAM DC का पदभार, विकास कार्यों पर रहेगा FOCUS

उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद मिलने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस पर एसडीएम दिनेश लुहाच ने बताया कि किसानों को सुचारू रूप से डीएपी दी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी यहां उपलब्ध है।

Gurugram News Network – नवनियुक्त उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुवार को गुरूग्राम लघु सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार ने पद संभालने के बाद कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय रखते हुए एक टीम के रूप में कार्य करें।

आईएएस अधिकारी अजय कुमार इससे पहले रोहतक जिला में उपायुक्त के तौर पर सेवारत थे। वह भिवानी, नूंह और महेंद्रगढ़ में भी उपायुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आज लघु सचिवालय में पहुंचने पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, नगराधीश आदित्य विक्रम व सहकारी समितियों के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव ने उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद मिलने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस पर एसडीएम दिनेश लुहाच ने बताया कि किसानों को सुचारू रूप से डीएपी दी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी यहां उपलब्ध है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में विकास कार्यों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको गति प्रदान करते हुए समय पर पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार के तत्वावधान में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसकी उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम, मानेसर जैसे शहरी क्षेत्र की जनसमस्याओं का निवारण एमसीजी, जीएमडीए, एचएसआईडीसी, एमसीएम आदि संबधित एजेंसियों के साथ मिल कर किया जाएगा।

 

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker