तलाक होने से आहत महिला ने लगाई फांसी
Gurugram News Network- तलाक होने से आहत महिला ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक का अपने पति के साथ द्वारका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था जिस पर शनिवार को फाइनल हस्ताक्षर के बाद तलाक आदेश जारी होने थे। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, हंस एन्क्लेव निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी रेखा अग्रवाल की शादी दिल्ली के विपिन गार्डन निवासी श्याम गोयल से 22 फरवरी 2015 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले रेखा को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इसको लेकर कई बार उनकी पंचायत भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। पुलिस ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि रेखा व श्याम का दिल्ली के द्वारका कोर्ट में तलाक केस दायर हो गया।
इसके बाद रेखा 16 जुलाई 2021 को रेखा अपने मायके आ गई। 9 दिसंबर को उनके तलाक की फाइनल हियरिंग थी जिसमें रेखा व श्याम अग्रवाल को कोर्ट में पेश होकर तलाक की अर्जी पर फाइनल हस्ताक्षर करने थे, लेकिन किसी कारणवश उस दिन पेशी नहीं हो सकी। अदालत ने 11 दिसंबर की तारीख निश्चित की थी, लेकिन इससे पहले रेखा ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
रेखा के पिता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रेखा को उसका पति श्याम गोयल, ससुर श्याम गोयल, सास विद्या देवी, जेठी विमल गोयल, जेठानी मोनी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इससे आहत होकर व तलाक होने से खफा होकर ही उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।