Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने सेक्टर-5 में विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराया है। टीम जब यहां कार्रवाई करने पहुंची तो टीम को देखते ही कब्जा करके बैठे लोग विरोध करने लगे। इस दौरान लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की भी की, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण वह विरोध नहीं कर सके।
HSVP अधिकारियों ने बताया कि टीम ने विभाग की साढ़े तीन एकड़ जमीन पर हुए कब्जे को लेकर पहले ही मुनादी करा दी थी। जब कार्रवाई के लिए तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा तो पाया कि यहां 10 झुग्गियां, 20 टीन शेड और पांच कबाड़ी की दुकानें हैं जिन पर पीला पंजा चलाया। पूरी कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीओ सत्यनारायण मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई का विरोध करने वालों को पुलिस ने समझाकर पीछे हटा दिया। कार्रवाई से दो दिन पहले यहां मुनादी कराते हुए कब्जा कर बैठे लोगों को जमीन खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं की जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है।