Gurugram News Network – यदि आप भी अपने मकान को किराए पर देना चाहते हो और इसके लिए किराएदार की ऑनलाइन तलाश कर रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कोई शातिर ठग आपको किराएदार बनकर फोन करे और आपका मोबाइल हैक कर खाते से रुपए ट्रांसफर कर ले। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-10 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10 के रहने वाले अनिल टंडन ने बताया कि उन्होंने अपना खाली मकान किराए पर देने के लिए हाउसिंग डॉट कॉम, नो ब्रोकर डॉट कॉम व फेसबुक पर ऐड पोस्ट की थी। इसके बाद उन्हें अनिकेत विजय का फोन आया जिसने मकान को किराए पर लेने की बात कही। उसने अपनी आईडी भी व्हाट्सप की। इसके बाद एडवांस किराया भेजने के नाम पर उसने कॉल किया और कहा कि उसने गलती से ज्यादा अमाउंट उन्हें भेज दिया है।
इसके बाद उनका मोबाइल हैक कर मोबाइल बैंकिंग से उनके खाते से दो लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले को जांच के बाद सेक्टर-10 थाने में भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।