Gurugram News Network – सेक्टर-28 के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग के कारण सात लोग घर के अंदर फंस गए थे जिन्हें दमकल विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी लोग कोरियर अंबेसी में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर को उन्हेंं सूचना मिली थी कि सेक्टर-28 में एक घर में आग लग गई है। इसमें पहली व दूसरी मंजिल पर कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसके साथ ही एक अन्य प्लेटफार्म व्हीकल भी मौके पर भेजी गई थी जिन्होंने इस मकान में फंसे सात लोगों को बचाने का कार्य शुरू किया। पहली व दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की तरफ से शीशे को ताेड़ा गया और लोगों को रेस्क्यू किया जाना शुरू कर दिया गया। करीब 15 मिनट में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जो सोफे व अन्य सामान पर चिंगारियां गिरने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। यहां कुछ सामान, किताबें भी जल गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।