Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

अब एकलव्य चौक के नाम से जाना जाएगा हीरो होंडा चौक

Gurugram News Network – अब गुरुग्राम के सबसे मशहूर Hero Honda Chowk का नाम बदल दिया गया है । अब से हीरो होंडा चौक को Eklavya Chowk के नाम से जाना जाएगा । दरअसल ये फैसला गुरुग्राम नगर निगम की सामान्य बैठक में लिया गया है । समिति ने इस चौक के अलावा शहर के 15 सड़कों और चौक चौराहों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया है । जिस पर ये फैसला लिया गया है ।

 

Hero Honda Chowk का नाम उस समय पड़ा जब 90 के दशक में गुरुग्राम के सेक्टर 34 में हीरो होंडा कंपनी का प्लांट शुरु हुआ । तब से ही दिल्ली जयपुर हाइवे पर इस चौक को हीरो होंडा चौक से पड़ गया और इसी नाम से ये चौक मशहूर हो गया । हीरो होंडा चौक इसलिए भी विश्व के मानचित्र पर जाना जाने लगा क्योंकि इस चौक के पास से ही बादशाहपुर ड्रेन होकर गुजरती है और मॉनसून के दिनों में आए साल यहां पर भारी जलभराव हो जाता है जिसके बाद गुरुग्राम में ट्रैफिक की व्यवस्था चरमरा जाती है ।

 

साल 2016 में इस चौक पर हुए जलभराव की वजह से गुरुग्राम में महाजाम लग गया था जो कि लगभग 36 घंटो के बाद जाकर खुला था । फिर यहां पर फ्लाइओवर का निर्माण किया गया । फ्लाइओवर का निर्माण होने के कुछ महीनों के बाद ही ये फ्लाइओवर चर्चा में आने लगा क्योंकि खराब गुणवत्ता के चलते इस फ्लाइओवर का कुछ हिस्सा टूट गया और लगभग तीन बार इसी तरह इस फ्लाइओवर को बंद करना पड़ा ।

 

Eklavya Chowk नाम रखने के पीछे कारण ये है कि Hero Honda Chowk से सटा हुआ खांडसा गांव है और पूरे विश्व में एकलव्य का एकमात्र मंदिर गुरुग्राम के खांडसा गांव में ही है । एकलव्य का किरदार महाभारत काल से जुड़ा हुआ है और गुरुग्राम का नाम भी महाभारत काल के गुरु द्रोण के नाम से ही रखा गया । एकलव्य गुरुग्राम द्रोण के शिष्य हुआ करते थे और गुरुग्राम के खांडसा गांव में ही गुरुदक्षिणा के तौर पर एकलव्य ने अपना अंगूठा गुरुद्रौणाचार्या को दिया था इसीलिए हीरो होंडा चौक का नामकरण एकलव्य के नाम से किया गया है । अब शहर की 15 सड़कें और चौक चौराहों के नामकरण में इस चौक का नाम भी शामिल है और हीरो होंडा चौक को अब एकलव्य चौक के नाम से जाना जाएगा ।

Ekalavya temple
गुरुग्राम के खांडसा गांव में एकलव्य मंदिर

भले ही गुरुग्राम नगर निगम ने इतिहास को याद करते हुए Hero Honda Chowk का नाम बदलकर Eklavya Chowk कर दिया हो लेकिन खांडसा गांव में एकलव्य का एकमात्र मंदिर आज दयनीय स्थिति में हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं । चाहे गुरुग्राम नगर निगम हो या फिर जिला प्रशासन किसी ने भी एकलव्य मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए । इतना ही नहीं जिस गुरु के नाम पर इस शहर का नाम गुरुग्राम किया गया उस गुरु की मूर्ति कुछ साल पहले तक राजीव चौक के पास लगी हुई थी लेकिन पिछले करीब 6 सालों से उस मूर्ति को भी गुरुग्राम जिला प्रशासन अभी तक कोई स्थान नहीं दे पाया है ।

 

इन 15 सड़कों और चोराहों का किया गया नामकरण

इनमें सैक्टर-71 व 73 डिवाईडिंग रोड़ व फाजिलपुर-बहरामपुर रोड़ चौराहे का नामकरण राव विजयवीर के नाम से करने, खाटूश्याम मंदिर वजीराबाद से लेकर ढ़ाणी चौक तक स्वतंत्रता सेनानी किशनलाल यादव के नाम से करने, गांव खांडसा की हरीजन चौपाल का नाम अंबेडकर चौपाल करने व नाहरपुर रूपा में वृद्धाश्रम का नाम अंबेडकर भवन करने, हीरो होंडा चौक से बसई चौक तक की सडक़ का नाम कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव के नाम से करने, सैक्टर-32 व 39 झाड़सा मार्ग का नाम दीनबंधु सर छोटूराम मार्ग करने, हीरो होंडा चौक का नाम एकलव्य के नाम से करने का प्रस्ताव पास किया गया ।

इसी प्रकार सैक्टर-42 के मकान नंबर 420 के पास स्थित पार्क का नाम स्व. आरएस राठी के नाम से करने, बसई रोड़ से फिरोजगांधी कॉलोनी-1 के मार्ग का नाम महर्षि वाल्मिकी मार्ग करने, फिरोजगांधी कॉलोनी-1 के बड़े पार्क का नाम डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से करने, खांडसा रोड़ से 4/8 मरला मार्ग के बीच में पडऩे वाले चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने, सैक्टर-9 व देवीलाल कॉलोनी के बीच स्थित बड़े पार्क का नाम शहीद उधम सिंह पार्क करने, वजीराबाद मार्केट से आर्टिमिस रोड़ वजीराबाद एंट्री का नाम राव बालाकिशना करने, जैकबपुरा रोड़ का नामकरण स्व.चौधरी मनोहर सिंह आजाद मार्ग तथा अंबेडकर चौक इंद्रा कॉलोनी से कन्हैयी चौक तक सडक़ का नाम कप्तान कप्तान गणपत राम यादव करने का प्रस्ताव शामिल है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker