Gurugram News Network – गुरुग्राम में मेडिकल स्टोर पर नशे का सामान बेचने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है । स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले ड्रग एंड कॉस्मेटिक और नार्कोटिक्स विभाग ने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है । टीम ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम के सोहना इलाके में कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और मेडिकल स्टोर की आड़ लेकर नशे का सामान बेचने वाले एक कैमिस्ट को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा है । टीम ने दुकान को सील करते हुए नशीली दवाओं को कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कैमिस्ट दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार करने की सूचना मिली थी । इस सूचना के आधार पर रेडिंग टीम का गठन कर छापा मारा गया । छापे के दौरान टीम ने चार मेडिकल स्टोर्स पर जांच की जिसमें से गणेश मेडिकोज़ (कार्तिक) पर नशीली दवाएं मिली । दुकान में मौजूद युवक ने बताया कि दुकान का मालिक और फार्मासिस्ट नहीं है ।
यहां से मिली दवाओं की खरीद व बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला । इसके साथ ही टीम ने पाया कि यह दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के दी जा रही हैं । इन दवाओं को बेचने का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है । इस पर टीम ने यह दवाएं कब्जे में ले ली और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया । टीम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । डीसीओ मनदीप मान ने बताया कि जांच की जा रही है । जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।