10 हजार रिश्वत लेने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
Gurugram News Network – स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले एक हेड कांस्टेबल सुनील को ग्वाल पहाड़ी चौकी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक डंपर को फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच चलने के लिए बतौर मंथली यह राशि मांगी थी। डंपर चालक ने यह शिकायत विजिलेंस को दी जिसके बाद वीरवार को यह कार्रवाई की गई है।
नांगल चौधरी निवासी सतीश ने बताया कि उसका डंपर फरीदाबाद से गुरुग्राम के रास्ते महेंद्रगढ़ आता जाता है। पिछले दिनों ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील ने उसके डंपर को रोक लिया था और केस बनाने की धमकी दी थी। इससे बचने के लिए सुनील ने 5 हजार रुपए देकर उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सुनील ने इस रूट पर डंपर चलाने की एवज में 10 हजार रुपए मंथली मांगी थी।
इस बारे में सतीश ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने एक टीम गठित कर सतीश के साथ मौके पर भेजी जिसने हेड कांस्टेबल सुनील को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। पिछले 72 घंटे में विजिलेंस ब्यूरो की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले ब्यूरो की तरफ से फर्रुख नगर थाने में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया था। एएसआई नहीं है रिश्वत एक महिला की जमीन को लेकर हुए विवाद में रिपोर्ट तैयार करने की एवज में मांगी थी। रिश्वत के 20 हजार रुपए एएसआई ने थाने के बाहर तैनात मौजूद चाय वाले को दिलवाए थे।