Gurugram News Network - आपके पास यदि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि लिमिट बढ़वाने के चक्कर में आप लाखों रुपए के कर्जदार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में कन्हई के रहने वाले अनिल ने बताया कि उनके पास वन कार्ड का क्रेडिट कार्ड है जबकि उनकी पत्नी ललिता यादव के पास आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था जिसमें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही गई थी।
ऐसे में उन्होंने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर कार्ड की डिटेज भर दी। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 65 हजार रुपए व उनकी पत्नी के क्रेडिट कार्ड से करीब 1 लाख 15 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।