Gurugram News Network – आपके पास केवाईसी अपडेट न होने के कारण मोबाइल नंबर ब्लॉक होने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप केवाईसी अपडेट कराने के चक्कर में अपना बैंक अकाउंट खाली करा बैठें। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में साउथ सिटी-1 के रहने वाले सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया था जिसमें उनका एयरटेल नंबर ब्लॉक करने की बात कही थी। मैसेज में उन्हें कहा गया था कि उनके मोबाइल नंबर पर केवाईसी अपडेट नहीं है। ऐसे में वह मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना केवाईसी अपडेट करा लें।
मैसेज में दिए गए नंबर पर बात करने के बाद उनसे 10 रुपए एयरटेल पेमेंट बैंक से भेजने के लिए कहा। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने 10 रुपए भेजे उसके बाद उनके बैंक खाते से दो ट्रांजेक्शन में करीब 1 लाख 60 हजार रुपए निकल गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के नाम पर ठगी
भोंडसी की रहने वाले महिमा राघव ने साइबर थाना साउथ को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने पिछले दिनों ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने की ऐड देखी थी। इसमें उन्होंने कुछ रुपए इन्वेस्ट कर दिए। जब वह रुपए निकालने लगी तो वेबसाइट ने उनकी यह रिक्वेस्ट डिक्लाइन कर दी और रुपए निकालने के लिए उन्हें वेबसाइट पर और रुपए डिपोजिट करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने यहां दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके मदद मांगी। कई बार कॉल करने के बाद उनका नंबर किसी लारा नामक युवती ने उठाया।उन्होंने बताया कि बातचीत से लग रहा था कि वह युवती भारतीय नहीं है। ऐसे में उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।