Haryana: हरियाणा में भारी बारिश से खराब हो सकती है गेंहू और सरसों की फसलें, बचाव के लिए किसान करें ये काम
Haryana: हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
Haryana: हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। प्रदेश में आज और कल दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश से गेहूं और सरसों की फसल का बचाव करने के लिए कुरुक्षेत्र के जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. करमचंद ने किसानों को कुछ टिप्स दिए है। इन्हें अपनाकर किसान अपनी फसलों को बारिश और धुंध से बचा सकते है।
कृषि उपनिदेशक डॉ. करमचंद ने बताया कि हल्की बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए काफी फायदेमंद होती है। इससे गेहूं की फसल में अच्छा फुटाव होगा और पैदावार बेहतर होगी। लेकिन मध्यम या फिर तेज बारिश होती है तो इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है।
खेत में ज्यादा देर खड़ा न रहने दे पानी
ऐसे में किसान बारिश के दौरान किसी भी गेहूं के खेत में 5 दिन से ज्यादा पानी न रहने दें, वरना फसल को नुकसान हो सकता है।
अभी न करें दूसरी सिंचाई
अभी बारिश के मौसम में किसान गेहूं में दूसरी सिंचाई ना करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कीटनाशक या अन्य प्रकार की दवाई भी खेत में अभी ना डालें। ज्यादा समय तक किसान गेहूं या सरसों की फसल में पानी न खड़े रहने दें। अगर पानी खड़ा रहता है तो फसल को नुकसान हो जाता है और गेहूं पीली पड़ जाती है।
फसल पीली पड़ने पर करें ये काम
अगर बारिश का कारण गेहूं की फसल पीली पड़ जाती है तो बरसात के बाद नैनो डीपी खाद का खेत में छिड़काव करें। इससे पीलेपन की समस्या दूर होगी और खेत में पौधों की स्थिति बेहतर होगी और पैदावार भी अच्छी होगी।
सब्जियों का ऐसे करें बचाव
उन्होनें बताया कि बारिश फसलों के साथ साथ सब्जियों के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। अगर बरसात ज्यादा होती है तो सबसे ज्यादा प्रभाव सब्जियों की फसल पर पड़ता है। बारिश के बाद सर्दी ज्यादा पड़ सकती है। ऐसे में किसान अपने खेत में 500 ग्राम सल्फर का स्प्रे करें।