107 करोड़ बकाया भुगतान न करने पर ‘Kingdom Of Dreams’ हुआ सील
Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से शुक्रवार को सील कर दिया गया है। पिछले कई सालों से हरियाणा विकास प्राधिकरण का किराया नहीं देने के चलते किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील किया गया है। किंगडम ड्रीम्स के संचालक गगन शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच 1998 में लीज हुई थी और 2008 में किंगडम ऑफ ड्रीम्स बनकर तैयार हो गया था जो कि 2008 से ही रेंट के रूप में 34 लाख रुपए हर महीने एचएसवीपी को देने थे।
यह 6 एकड़ के करीब जमीन पर इस आलीशान किंगडम ऑफ ड्रीम्स को बनाने की लीज की गई थी जिसकी एवज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को 34 लाख रुपए प्रति महीना देने का निर्णय लिया गया था। लेकिन पिछले काफी समय से बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्रबंधन की तरफ से इस बकाया राशि को नहीं भरा जा रहा था।
जिसके चलते लगभग 107 करोड रुपए से ज्यादा की बकाया राशि थी जिसके चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया है। गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स को एक बेहतरीन और आलीशान जगह के तौर पर देखा जाता है जो टूरिज्म के तौर पर विकसित किया गया था।