हरियाणा
Haryana School Holiday: हरियाणा में आगे नहीं बढ़ाई गई छुट्टियां, कल से खुलेंगे सरकारी और निजी स्कूल
Haryana School Holidays: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे कल 16 जनवरी से एक बार फिर स्कूल खुल जाएंगे।
प्रदेश में सरकार ने 15 जनवरी तक शीतलकालीन अवकाश का ऐलान किया था। आज छुट्टियां खत्म हो गई है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल 16 जनवरी से खुल जाएंगे।
दरअसल आज शाम तक स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढने के लिए बच्चे इंतजार में थे, लेकिन देर शाम तक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किये गए हैं। ऐसे में अब सरकारी और निजी स्कूल कल समयानुसार खुल जाएंगे।
1 से 15 जनवरी तक थी स्कूलों की छुट्टी
बता दें कि हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से एक जनवरी से अवकाश घोषित किये गए थे। वहीं 15 दिन की छुट्टियों के बाद 16 जनवरी को तय समय के हिसाब से स्कूल खुलने के आदेश जारी किये गए थे।