National Voters Day: हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी होंगे मुख्य अतिथि
Jan 15, 2025, 13:54 IST
National Voters Day: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंचकूला में किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दिन नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है।