Movie prime

National Voters Day: हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी होंगे मुख्य अतिथि

 
National Voters Day: हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी होंगे मुख्य अतिथि
National Voters Day: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंचकूला में किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दिन नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है।

National Voters Day मनाने का मुख्य उद्देश्य

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जन-साधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकड़ियां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। इस दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबंध आदि जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाएगा।

National Voters Day

ये भी पढ़ें: आज 15 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा