Movie prime

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में होगा सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, 35 करोड़ रुपये होंगे खर्च

 

ग्रेटर फरीदाबाद में खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सड़क पुनर्निर्माण योजना की बजट राशि को मंजूरी दे दी है। फरीदाबाद मेट्रो विकास प्राधिकरण (FMDA) 35 करोड़ रुपये की लागत से सात सेक्टरों की 13 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करेगा।

स्मार्ट सड़क

सड़कें गड्ढों में तब्दील

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75, 76, 78, 79, 84, 85 और 86 की सड़कें बेहद खस्ताहाल में पहुंच चुकी हैं। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे लोगों को सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। लोगों को पांच मिनट की दूरी तय करने में करीब 20 मिनट का समय लग रहा है। ऐसे में इन सड़कों के बनने से इन सेक्टरों में रहने वाले 50 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम हो जाएगा।

सड़क हादसों में कमी आएगी

ग्रेटर फरीदाबाद के अंदरूनी इलाकों में सड़क बनने से स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को गति मिलेगी। इलाके की कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर कामकाजी लोगों तक को इन सड़कों के बनने से राहत मिलेगी।

फिलहाल हरियाणा सरकार ने ग्रेटर फरीदाबाद के सात सेक्टरों की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए बजट राशि मंजूर कर दी है। बजट राशि पास होने के बाद इन सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB

News Hub