Movie prime

Haryana News: वाहन चालक ध्यान दें! निर्माणाधीन अंबाला रिंग रोड के चलते अंबाला-यमुनानगर तक रूट डायवर्ट

 
अंबाला-यमुनानगर तक रूट डायवर्ट

Ambala Ring Road: अगर आप अंलाबा से यमुनानगर से अंबाला से आते-जाते हैं तो आपके  लिए काम की खबर है। अंबाला रिंग रोड का निर्माण कार्य चलने के कारण पुलिस ने अंबला से यमुनानगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है। यह रूट डायवर्ट 31 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। 

यमुनानगर से अंबाला आने वाले वाहन साहा चौक से शाहबाद व शाहबाद से अंबाला कैंट आ सकते हैं। साहा से शहजादपुर, हंडेसरा, पंजोखरा साहिब से होकर भी अंबाला आया जा सकता है।

उधर, अंबाला से यमुनानगर जाने वाले वाहन शाहबाद से साहा, मुलाना से होकर यमुनानगर जा सकते हैं व पंजोखरा साहिब से हंडेसरा, शहजादपुर, साहा, मुलाना से भी यमुनानगर जा सकते हैं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल- 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

1