Movie prime

Haryana News: हरियाणा में व्यापारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम नायब सिंह सैनी ने लागू की ये बड़ी स्कीम

 

 Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार को CM नायब सिंह सैनी व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम  (one time settlement scheme) का शुभारंभ कर दिया है। बताया जा रहा है कि GST के लिटिगेशन में सालों से फंसे व्यापारियों के लिए यह स्कीम 3 कैटेगरी में बनाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, पहली कैटेगरी एक लाख से 10 लाख, दूसरी कैटेगरी 10 लाख से 10 करोड़ रुपये और तीसरी कैटेगरी में 10 करोड़ से ऊपर टैक्स वाले व्यापारियों को शामिल किया गया है। तीनों कैटेगरी में ब्याज और पेनल्टी को पूर्ण रूप से माफ करने का ऐलान किया गया है।

मुख्यमंत्री सैनी ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि इससे हरियाणा के लाखों व्यापारियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगमी 7 अप्रैल 2025 से इस स्कीम के आवेदन शुरू हो जाएंगे।

इसके तहत व्यापारी 180 दिन यानी की 3 महीने के लिए ही इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

इस दौरान CM ने हरियाणा की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली पांच कंपनियों के संचालकों और विभागों के 5 अधिकारियों को सम्मानित भी किया है।

बता दें कि CM नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र में बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर स्नेह मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान भी मौजूद थे।

FROM AROUND THE WEB

News Hub