Haryana Budget 2025: हरियाणा में अब जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर रजिस्ट्री टोकन की तैयारी
सभी तहसीलों में आधुनिक पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर रजिस्ट्री करवाये जाने का कार्य आरम्भ किया जाएगा
वित्त वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर की आवंटित राशि 23.25 करोड़ रूपये को बढ़ाकर 30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
राज्य में स्टाम्प डयूटी की आय में बढ़ौतरी होगी
वर्ष 2025-26 में विभाग के लिए 16555 करोड रूपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव
राजस्व विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1808 करोड़ रूपये को 58.48% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 2866.58 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
वर्ष 2014 में 270 पुलिस थानें थे, आज यह संख्या 429,महिला थानों की संख्या जहां 2014 तक 02 थी आज 33
महिला पुलिसकर्मी की संख्या 2014 में 6 प्रतिशत थी जो आज बढ़कर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 10 वर्षों में 29 साईबर थाने खोले गये
हरियाणा राज्य को माननीय गृहमन्त्री, भारत सरकार द्वारा साईबर क्राईम हैल्पलाईन नंबर 1930 की बेहतर कार्यप्रणाली / ट्रैकिंग हेतू प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया
हरियाणा में तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने हेतू 31.03.2025 की समय सीमा निर्धारित की
इन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा
मादक पदार्थों से सम्बन्धित मामलों की जल्दी सुनवाई तथा सजा सुनिश्चित करने हेतू राज्य के हर जिले में फास्टट्रैक न्यायालयों की स्थापना की जायेगी
राज्य स्तर पर एक केन्द्रीकृत NDPS मोनिटरिंग सैल बनाई जायेगी
हरियाणा पुलिस के आधुनिकरण तथा पुलिस कर्मचारियों को नवीनतम एवं उन्नत प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाने हेतू 300 करोड़ रूपये की राशि का प्रस्ताव
कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन डेवलपमेंट के लिए 10 करोड़ रूपये का मेरा प्रस्ताव
जिन जिलों में साईबर अपराध की संख्या अधिक है उन जिलो में उपमंडल स्तर पर साईबर पुलिस सैल की स्थापना करने का प्रस्ताव
गृह विभाग 2024-25 के संशोधित अनुमान 7383.28 करोड़ रूपये को 12.6% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 8315.30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव