Movie prime

24 लाख के जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

 
Gurugram News Network-गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-4 के मकान में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।आरोपी चोरी का सामान लेकर मध्यप्रदेश पहुंच गए थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन निवासी महधिपटनम जिला हैदराबाद (तेलंगाना) व जयश निवासी गुरु लक्ष्मी सोसायटी दुर्गा नगर पारदी, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपियों से 33 तोला सोना, चांदी के आभूषण, 01 लाख रुपए की नगदी व 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। 24 मई को शातिर चोरों ने सेक्टर-4 में स्थित एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस को शिकायत मिलने पर सेक्टर-9ए थाने में मामला दर्ज किया गया।मामला दर्ज करने के बाद जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की गई। तकनीकी मदद से चोरों की लोकेशन मध्यप्रदेश की मिली। एक टीम चोरों की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पहुंची और दोनों शातिर चोरों को वहां से गिरफ्तार किया गया।चोरों से 24 लाख रुपये के जेवरात,एक लाख नकद और लैपटॉप बरामद किया गया।आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह जल्द ही सामना को बेचने वाले थे।

FROM AROUND THE WEB

News Hub