हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट सामने आने के बाद मचा हंगामा, CID ने जिलों से मांगा इनपुट

Haryana News: हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लीक हुई लिस्ट को लेकर सरकार ने जांच शुरु कर दी है। सरकार के निर्देश पर इस मामले में सक्रिय हुई सीआईडी ने जिलों से भी इनपुट मांगा है।

राजस्व विभाग की तरफ से जिलों के डीसी को जारी लिस्ट जिला मुख्यालय से लीक होने की संभावना है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी खुफिया एजेंसियां नजर गड़ाए हुए हैं। जांच में कुछ ग्रुपों को चिह्नित भी किया गया है।

लिस्ट वापस नहीं लेगी सरकार (Haryana News)

सरकार की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि लीक हुई लिस्ट किसी भी कीमत पर वापस नहीं ली जाएगी। सरकार शुरु से ही जीरो टॉलरेंस पर फोकस कर रही है। आगे भी इसी एजेंडे को लेकर काम किया जाएगा।

वहीं हरियाणा सरकार की लिस्ट को लेकर दिए गए आदेश पर जिलों में भ्रष्ट पटवारियों की रिपोर्ट बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। सरकार की ओर से इस लिस्ट में जिलों के डीसी से 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

लिस्ट वापस लेने की सरकार को चेतावनी

हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस लिस्ट के विरोध में पटवारी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को पटवारियों ने पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया।

लिस्ट में शामिल 2 पटवारियों की हो चुकी मौत

पटवार एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जयवीर चहल के अनुसार इस लिस्ट में 2 ऐसे पटवारी भी शामिल है, जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें कैथल के गुहला हलके में तैनात दिखाए गए पटवारी ओमप्रकाश की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।

Haryana News

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर लगेगा प्रतिबंध, साइबर पुलिस ने तैयार की लिस्ट

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker