हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में गौसेवा आयोग के चेयरमैन व सभी सदस्य करेंगे गौशालाओं का दौरा, CM नायब सैनी ने दिए निर्देश

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ाके की ठंड व उम्रदराज गोवंश की गौशालाओं में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने गौसेवा आयोग के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रदेश की सभी गौशालाओं का दौरा करें और वहां गौवंश के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लें।

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ आज, जानें 22 की जगह 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही वर्षगांठ?

वेटनरी सर्जन की उपलब्धता करें सुनिश्चित

इसके अलावा गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए वेटनरी सर्जन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह संज्ञान कैथल गौशाला में हुई गौवंश की मृत्यु पर लिया है और ये निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने गौसेवा आयोग के चेयरमैन व सदस्यों से कहा कि वे हरियाणा सरकार द्वारा गौवंश के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों व योजनाओं की जानकारी भी दें, ताकि गौशाला संचालक इन योजनाओं को अपनाकर गौवंश के कल्याण में योगदान दे सकें।

Haryana News

ये भी पढ़ें: आज 11 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker