कोरोना वायरस
गुरुग्राम में आक्सीजन और बेड की समस्या के लिए करे सम्पर्क
Gurugram News Network – हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी, बेड न मिलने की समस्या से निपटने के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित हो गया है। चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय के आठवी मंजिल पर इसे बनाया गया है। जिस पर 24 घंटे कर्मचारी काम करते हैं।
कंट्रोल रूम सोमवार दोपहर स्थापित किया गया था और इस पर मंगलवार में सुबह 12 बजे तक करीबन 20 से ज्यादा शिकायते आई है जिनके समाधान को लेकर कंट्रोल रूम से सभी शिकायतों को संबंधित जिले के कंट्रोल रूम को बता कर लोगों की मदद की जा रही है जहां पर उनका समाधान होता है और फीड बैक वापिस कण्ट्रोल रूम को दिया जाता है।
इस कण्ट्रोल रूम में 3 शिफ्ट में लगातार 24*7 कमर्चारी अधिकारी काम कर रहे है ताकि किसी की आक्सीजन या बेड न मिलने के चलते जान से हाथ न धोना पड़े। गुरुग्राम न्यूज की तरफ से आप सभी से अपील है कि आप भी इस हेल्पलाईन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर समाधान पा सकते है |
Helpline No.👇🏼
0172 2740833 जनता इस नम्बर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकती है ।
0172 2740833 जनता इस नम्बर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकती है ।