मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, गुरुग्राम की 44 कॉलोनियां हुई नियमित
प्रदेश की 173 कॉलोनियों को नियमित किया, गुरुग्राम की 21, मानेसर की 7, फर्रूखनगर की 8, पटौदी मंडी की 3 व सोहना की 5 कॉलोनियां शामिल
Gurugram News Network- अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने की मांग पर आज सरकार ने मोहर लगा दी है। सरकार ने प्रदेश की 173 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा कर दी है। इन 173 कॉलोनियों में गुरुग्राम जिले की 44 कॉलोनियां शामिल हैं। इसमें नगर निगम गुरुग्राम के अंतर्गत 21 कॉलोनियां, मानेसर नगर निगम के तहत 7 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। वहीं, नपा सोहना की 5, फर्रूखनगर की 8 और पटौदी मंडी की 3 कॉलोनियां शामिल हैं।
अधिकारियों की मानें तो गुरुग्राम नगर निगम के अंतर्गत न्यू पालम विहार फेज-1 और 2, एवेन्यू 69, मयूर कुंज (निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन), एसपीआर कॉलोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार-2, रॉयल भवानी एन्क्लेव, एक बेनाम कॉलोनी (आरआर कॉलोनी), सियाराम एन्क्लेव, वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट-2, सरस्वती एन्क्लेव-2, शांतिकुंज-2, स्नेह विहार कॉलोनी, वाटिका कुंज एक्सटेंशन, कृष्ण कुंज, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी, श्रीराम एन्क्लेव(गोवर्धन कुंज), राजेंद्रा पार्क को नियमित हैं।
वहीं मानेसर नगर निगम के तहत श्री श्याम कॉलोनी, गोवर्धन पट्टी, गढ़ी ग्रीन, शांति एन्क्लेव, किला चंद नगर, सोना कॉलोनी, कटारिया कॉलोनी को नियमित किया गया है। फर्रूखनगर नपा के तहत जाट कॉलोनी, मारुति कॉलोनी,भरवाल कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, निखार कॉलोनी, बाईपास वाली कॉलोनी व एक बेनाम कॉलोनी को नियमित किया गया है।
उधर, नपा पटौदी मंडी के तहत आनंदपुर आश्रम कॉलोनी सहित दो बेनाम कॉलोनियों को नियमित किया गया है। वहीं, सोहना नपा के तहत दो बेनाम कॉलोनियों सहित हरि नगर कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन को नियमित किया गया है।