शिक्षाहरियाणा

Haryana Government: हरियाणा सचिवालय में शिक्षा विभाग के अफसरों की सीएम सैनी के साथ बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Haryana Government Meeting: स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ सीएम नायब सिंह सैनी आज चंडीगढ़ में बैठक करेंगे। इस दौरान विभाग द्वारा 2 साल का रोडमैप सीएम सैनी के समक्ष पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा स्कूलों की व्यवस्था, स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने, विद्यार्थियों को 31 मार्च तक किताबें मुहैया कराने की जानकारी सीएम को दी जाएगी।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर शुरू हुए सर्वे को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले ये 7 तक होना था। हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को ये निर्देश जारी किए हैं।

चल रही है एनईपी लागू करने की तैयारी

उच्चतर शिक्षा विभाग के तहत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने की तैयारी चल रही है। एनईपी में शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्ति, शिक्षक व विद्यार्थी सुझाव देंगे। सुझाव लेने को कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटी रखी जाएंगी।

12 जनवरी को पोर्टल भी खोला जाएगा। जिस पर सुझाव लिए जाएंगे। करीब एक माह यह सुझाव लिए जाएंगे। फिर सुझावों को कंपाइल किया जाएगा, फिर अच्छे सुझावों को एनईपी में शामिल किया जाएगा।

Haryana Government

ये भी पढ़ें: हरियाणा में टीचरों के लिए आई Good News, नए सत्र से मनपंसद जगह होंगे तबादले

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker