Gurugram News Network –देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद एकाएक सोशल मीडिया पर 5G मोबाइल सेवा को लेकर लगातार मैसेज फैलाए जाने लगे कि देश में 5जी सर्विस की टेस्टिंग के बाद ही कोरोना के लगातार मामले बढ रहे हैं । कई एजेंसियो द्वारा ये बार बार साफ किया गया कि 5जी को लेकर ये कोरी अफवाहें हैं ऐसा कुछ साबित नहीं हुआ है कि 5जी सर्विस की टेस्टिंग की वजह से कोरोना के मामलों में बढोतरी हुई है ।
इसको लेकर लगातार सरकार और संबंधित मंत्रालय भी लगातार गाइडलाइंस जारी करते रहें हैं लेकिन फिर भी इस तरह की अफवाहें लगातार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है कि 5जी सर्विस ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है । इन्ही अफवाहों को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी किया है ।
जिस आदेश में हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 5G से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने और टेलिकॉम इंफ़्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों को पत्र लिख कर यह निर्देश दिए हैं ।