Gurugram News Network – ई कॉमर्स कंपनी अमेजन में बैठे कर्मचारी पर आधा दर्जन से अधिक युवाओं द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट के बाद पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले राहुल भाभा ने बताया कि वह अमेजन कंपनी में कार्य करते हैं और उनकी ड्यूटी डिलीवरी स्टेशन डीएलएफ फेज-2 में है। 11 अगस्त को वह रोजाना की तरह ऑफिस में काम कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति अंकित रस्तोगी ने उसे कंपनी के बाहर बुलाया। बाहर जाते ही अंकित रस्तोगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि उन्होंने राहुल को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित का मेडिकल कराया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।